कलेक्टर ने जिले में संचालित खदानों पर तार फेंसिंग कराने के खनिज अधिकारी को दिए आदेश
छतरपुर जिले में खनिज विभाग अन्तर्गत संचालित एवं असंचालित खनिज खदानें खुली रहने के कारण जनहानि एवं पशु हानि की संभावना बनी रहती है। जिसे रोकने के लिए कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने खदानों के चारों ओर तार फेंसिंग कराने के खनिज अधिकारी को आदेश दिए हैं। साथ ही जिले की ऐसी सभी खदानें चिन्हित कर शीघ्र अति शीघ्र तार फेंसिंग कराना सुनिश्चित कर तथा कार्य पूर्ण करने उपरान्त पालन प्रतिवेदन भी समक्ष में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।