नौगांव पुलिस की नवीन पहल, नौगांव नगर की कॉलोनी के रहवासियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बातचीत

◼️नौगांव पुलिस की नवीन पहल, नौगांव नगर की कॉलोनी के रहवासियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बातचीत
आज दिनांक 20.08.2024 को एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम एवं निरीक्षक श्री सतीश सिंह, थाना प्रभारी नौगांव द्वारा नगर में स्थित माय होम्स कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-
 *1* - कॉलोनी में आपसी समन्वय से एक कमेटी का गठन करना।
 *2* - कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी जुड़े हो।
 *3* - कॉलोनी में जो बाउंड्री वॉल छोटी है उनको ऊंची बनवाना।
 *4* - संपूर्ण कॉलोनी परिसर में आपसी सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाना।
 *5* - कॉलोनी में नवीन किराएदार के आने पर उसकी सूचना तत्काल थाने पर देना
 *6* - कॉलोनी में आपसी जन सहयोग से एक सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करना।
 *7* - किसी भी संदेही के कालोनी परिसर में देखे जाने पर पुलिस को तत्काल सूचना देना।
उक्त बैठक के दौरान माय होम्स कॉलोनी के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post