थाना बड़ा मलहरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी करवाने वाले मुख्य आरोपी उपेंद्र सिंह को किया गिरफ्ता

छतरपुर पुलिस
*थाना बड़ा मलहरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी करवाने वाले मुख्य आरोपी उपेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार*

*आरोपी उपेंद्र सिंह बुंदेला के विरुद्ध थाना बिजावर एवं बाजना में अवैध शराब व मारपीट के अपराध पूर्व से दर्ज*

*53 पेटी, 477 लीटर अवैध शराब, तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो जप्त कर पूर्व में दो आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार*

छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब विक्रेता, संग्रह एवं तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब जप्त की जा रही है।
दिनांक 9 अगस्त की रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना बड़ा मलहरा पुलिस द्वारा सागर कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सागर तरफ अवैध शराब ले जा रहे स्कार्पियो वाहन को रोका गया था। स्कॉर्पियो वाहन के अंदर भारी मात्रा में 53 पेटी अवैध शराब रखी मिली। स्कोर्पियो में सवार चालक सहित दो तस्करी
1. आशीष अहिरवार ग्राम कांटी थाना क्षेत्र कोतवाली छतरपुर
2. मुकेश अहिरवार ग्राम कांटी थाना क्षेत्र कोतवाली छतरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
अवैध शराब 53 पेटी ( 40 पेटी लाल देसी मसाला, 13 पेटी प्लेन देसी शराब) 477 लीटर अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए से अधिक जप्त की गई थी।  उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी उपेंद्र राजा बुंदेला ग्राम कचारी थाना क्षेत्र बाजना को तलाश कर आज गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब के मुख्य आरोपी उपेंद्र सिंह बुंदेला के विरुद्ध थाना बिजावर व बाजना में मारपीट व अवैध शराब के अपराध पूर्व से दर्ज हैं। 
आरोपी को न्यायालय पेशकर जेल भेजा गया।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक सीता, आरक्षक रूद्र तोमर, रघुनाथ, राघवेंद्र, सतीश, एवं गोविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post